शुक्रवार, 18 फ़रवरी 2011

क्या कभी देखा है आपने ऐसा VIP रथ ?

यात्राओं के दौरान कभी कभी बड़े मज़ेदार दृश्य दिखने को मिल जाते हैं। ऐसा ही एक दृश्य मुझे झारखंड के एक रेलवे स्टेशन पर देखने को मिला। पर इससे पहले इस चित्र से आपको रूबरू कराऊँ, पहले आप ये बताएँ कि 'रथ' शब्द आपके मन में किस तरह की सवारी का खाका खींचता है?

मेरी याद में तो सबसे पहला दृश्य वो उभरता है जो अमर चित्र कथा के पन्नों पर शायद उसकी हर उस कॉमिक्स में मौजूद रहता था जिसमें राजा महाराजाओं और देवता का जिक़्र होता था। स्वर्णजड़ित सुनहरे गुम्बद के नीचे बैठे नरेश और अश्वों को हाँकता उनका सारथी। बचपन क्या अस्सी के दशक तक मैं तो रथ के इस खाके से बाहर नहीं निकल पाया। पर हमारे आडवाणी जी ने राम मंदिर आंदोलन में पहली बार एक वातुनुकुल वॉन को एक रथ का नाम देकर इस शब्द की एक अलग ही पहचान बना दी। रथ यात्रा ने भाजपा को चुनाव में सफलता क्या दी, देश का हर छोटा बड़ा नेता तरह तरह के तथाकथित रथों पर सवार हो कर यात्राएँ करने लगा।

पर पिछले महिने जब बोकारो रेलवे स्टेशन पर मैंने इन सज्जन का रथ देखा तो रथ के बारे में मेरी सारी नयी पुरानी अवधारणाएँ बदल गयीं। अब आप भी देखिए ना इस नए तरह के VIP रथ को :)...

13 टिप्‍पणियां:

  1. That is what I like about traveling, small things that tickle the senses, like VIP Rath.

    जवाब देंहटाएं
  2. रथ उनका नाम तो नहीं था?

    जवाब देंहटाएं
  3. VIP रथ तो नाम नहीं ही हो सकता..

    जवाब देंहटाएं
  4. अरे बिल्कुले हम तो ऐसा vip रथ कभी देखे ही नहीं थे बिल्कुले नहीं सोचा था... पहले पढ़ के तो सोचा शायद किसी ट्रक ड्राइवर ने लिखवाया हो ऐसा ...या फिर बैल गाड़ी पे लिखा कहीं देखा होगा लेकिन यहाँ तो बिलकुल ही उल्टा मामला है...

    जवाब देंहटाएं
  5. Travel is so much fun & intriguing. :-)

    Waise Rath surname to hota hai lekin VIP Rath as a name? thoda difficult hai.

    जवाब देंहटाएं
  6. Great Rath.. Pehli baar dekha aisa rath wo bhi VIP...

    जवाब देंहटाएं
  7. बेनामीफ़रवरी 20, 2011

    वाह!
    शायद वीआईपी सूटकेस, रथ नामक व्यक्ति का, रांची (आर.एन.सी.) जगह का! :)
    आर.एन.सी. कोड रेलवे का है; सो बन्दा रेलवे का लगता है! कोई गायब न करे, सो लिख दिया है! :)

    जवाब देंहटाएं
  8. मालिक का महारथी होना साबित करता है ये

    जवाब देंहटाएं
  9. अमिताभफ़रवरी 23, 2011

    आपके ब्लाग को पढ कर कौतुहल हुआ कि भला ये किस रथ का जिक्र आप करना चाहते है ?आपके ईसी अदा के हम कायल हैँ-अमिताभ

    जवाब देंहटाएं
  10. इस वीआईपी रथ के बारे में थोड़ा और बताते तो मजा आती. मौके की फोटो बढिय़ा है.

    जवाब देंहटाएं