बुधवार, 28 मार्च 2018

श्रीनगर : मेरी यादों के चिनार Srinagar

दशकों पहले जब कृष्णचंदर का यात्रा संस्मरण मेरी यादों के चिनार पढ़ा था तो पहली बार कश्मीर की वादियों की रूपरेखा मन में गढ़ी थी। पर साल बीतते गये कश्मीर के हालात कभी अच्छे कभी खराब तो कभी एकदम बदतर होते रहे और मेरा वहाँ जाना टलता रहा। मेरे माता पिता अक्सर वहाँ के किस्से सुनाते और मैं उसी से संतोष कर लेता था।

हालांकि वहाँ लोगों का आना जाना कभी रुका नहीं था पर जिस सुकून के लिए कश्मीर का अद्भुत सौंदर्य जाना जाता है वो छवि वक़्त के साथ मन में धूमिल होती चली गयी थी। वर्षो बाद जब कश्मीर जाने की योजना बनाई तो वो भी इस लिए कि मैं लेह तक धीरे धीरे बढ़ना चाहता था ताकि जब हम वहाँ पहुँचे तो वातावरण के परिवर्तन को झेलने में ज्यादा सक्षम रहें। श्रीनगर के आस पास के इलाकों में गुज़रे वो दो दिन उसकी उस पुरानी छवि को काफी हद तक वापस लाने में सफल रहे।

चिनार जो एक प्रतीक है कश्मीर का..
जून के उस पहले हफ्ते में हमारे सफ़र की शुरुआत राँची से दिल्ली तक तो ठीक रही थी पर सुबह सुबह दिल्ली से श्रीनगर पहुँचने का ख़्वाब स्पाइसजेट की लचर सेवा ने तोड़ के रख दिया था। ऐसा मेरे साथ पहली बार हुआ था कि एयरपोर्ट बस से सभी यात्री विमान के सामने खड़े कर दिए गए हों और फिर करीब पौन घंटे बस के अंदर खड़े रखवा कर उन्हें वापस भेज दिया गया हो। विमान में चढ़ने के ठीक पहले नज़र आयी ये तकनीकी खराबी ने हमारे सुबह के तीन घंटे बर्बाद कर दिए।

धानी हरे खेतों का आकाशीय नज़ारा

हवाई जहाज से दिल्ली से श्रीनगर का सफ़र डेढ़ घंटे का है। आधे घंटे बाद से ही खिड़की के बाहर का नज़ारा लुभावने वाला हो जाता है। ऊँचाई पर रहते हुए जहाँ बर्फ से ढकी चोटियाँ बादलों से घुलती मिलती दिखाई देती हैं वहीं  श्रीनगर के पास आते ही पीर पंजाल की पर्वतमालाओं के बीच की हरी भरी मोहक घाटियाँ आँखों को तृप्त कर देती हैं। श्रीनगर के आस पास के इलाकों में देवदार व पोपलर के वृक्ष बहुतायत में दिखते हैं। इसके आलावा सेव, अखरोट के बागान भी आम हैं।  

ये है हरा भरा श्रीनगर

भोजन उपरांत यहाँ सफ़र की शुरुआत शंकराचार्य मंदिर से शुरु हुई। भगवान शिव को समर्पित ये मंदिर शहर के एक कोने पर तीन सौ मीटर की ऊँचाई पर स्थित है। ये एक बेहद प्राचीन मंदिर है जिसका निर्माण 400 ईसा पूर्व से भी पहले का बताया जाता है। कश्मीर के इतिहासकार कल्हण ने भी अपने आलेख में इसका जिक्र किया है। समय समय पर हिंदू और मुस्लिम राजाओं ने इस मंदिर की मरम्मत की। कहते हैं कि हिंदू मंदिर के रूप में स्थापित होने के पहले ये बौद्धों का भी पूजा स्थल हुआ करता था। मुगलों के शासनकाल में इस जगह को तख्त ए सुलेमान के नाम से भी जाना जाता रहा। दसवीं शताब्दी में जब आदि शंकराचार्य के कदम यहाँ पड़े तब से शिव मंदिर के रूप में यहाँ पूजा अर्चना होने लगी।

शंकराचार्य मंदिर से दिखता डल झील का विहंगम दृश्य

सोमवार, 12 मार्च 2018

दुधवा राष्ट्रीय अभ्यारण्य : खिलती सुबहें ढलती साँझ The beauty that is Dudhwa National Park

दुधवा से जुड़े पक्षी महोत्सव के बारे में लिखते हुए मैंने आपसे वादा किया था कि जल्द ही इन घने जंगलों की अप्रतिम सुंदरता को आपके समक्ष प्रस्तुत करूँगा। तो आइए देखिए कि प्रकृति क्या क्या लीलाएँ दिखलाती हैं इन हरे भरे अरण्यों के बीच आज के इस फोटो फीचर में।  चित्रों को क्लिक कर उनके बड़े स्वरूप में देखेंगे तो ज्यादा आनंद आएगा।

ये हैं जंगल दुधवा के..

नीचे ज़मीन पर पालथी मारे कोहरा और ऊपर आसमान में बढ़ती लाली

यहाँ मिनट मिनट पर सुबह अपना रूप बदल लेती है...

जंगल में जब पहली बार सूर्य किरणें पत्तियों के किवाड़ों को सरका कर धरती तक पहुँचती हैं तो वो मंज़र देखने लायक होता है।

छन छन कर उतरती इस धूप को अपनी आँखों में समेटना एक ऐसा अहसास जगाता है जिसे शब्दों में बाँधना मुश्किल है।

सूर्य का आना वृक्षों को अवसर देता है अपने पूरे यौवन को दर्शाने का..
ऍसे हरे भरे रास्ते मन को हरिया देते हैं।



जो पत्तियाँ अँधेरे में गहरे हरे रंग की उदासी ओढे रहती हैं वो अचानक ही किरणों का आलिंगन कर धानी रंग में खिल उठती हैं।

और ये हैं जंगल का प्राकृतिक मील का पत्थर। हाँ हुजूर, बस मील के फासले में दीमकों की ये बांबी रास्ते के कभी बाएँ तो कभी दाएँ पहाड़ सी खड़ी हो जाती थी।

अब इन बरगद जी को देखिए दस पेड़ों की जगह अकेली सँभाल रखी है।

मचान से सरसों के खेतों की रखवाली करती एक छोटी सी लड़की जो किशनपुर वन्य अभ्यारण्य के रास्ते में मिली और जिसकी चमकती आँखें जब हमारे कैमरे से दो चार हुईं तो फ़िज़ा में मुस्कुराहटें फैल गयीं।

पलिया कलाँ से किशनपुर जाते हुए सरसों के इन खेतों पर आँखें टिकी तो टिकी रह गई 

झादी ताल, किशनपुर में उतरती सांझ

पत्तियों के बिना इन पेड़ों का एकाकीपन सांध्य वेला में कुछ ज्यादा ही उदास करता है।

सूखी घास के इन कंडों पर जब ढलता सूरज निगाह डालता है तो ये और सुनहरे लगने लगते हैं।




जाने के पहले सूरज कैसे आ जाता है जंगल की गोद में

लीजिए अब सूरज के विदा होने का वक़्त आ गया..

पसरता अँधेरा धधकती अग्नि
अगर आपको मेरे साथ सफ़र करना पसंद है तो Facebook Page Twitter handle Instagram  पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराना ना भूलें। मेरे यात्रा वृत्तांतों से जुड़े स्थानों से संबंधित जानकारी या सवाल आप वहाँ रख सकते हैं।

सोमवार, 5 मार्च 2018

उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव : कैसे बीते पक्षियों की सोहबत में वो शानदार तीन दिन ? UP Bird Festival 2018

घूमने के लिहाज़ से उत्तर प्रदेश तो कई बार जाना हुआ है। कभी आगरे का ताजमहल तो कभी लखनऊ की भूलभुलैया, या फिर बनारस के घाट नहीं तो गौतम बुद्ध के जीवन से जुड़े खास स्थानों की सैर। पर फरवरी के दूसरे हफ्ते में जब उत्तर प्रदेश के वन विभाग से न्योता आया वहाँ के दुधवा राष्ट्रीय उद्यान के तीसरे वार्षिक अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव में शिरकत करने का तो मन एक सहज उत्सुकता से भर उठा।

पक्षियों की संगत में कटे वो तीन दिन मन को एक ऊँची उड़ान पर ले गए

उत्तर प्रदेश का नाम आते ही उसकी भारत की सबसे घनी आबादी वाले प्रदेश की छवि उभर कर आ जाती है। ऐसे प्रदेश को जंगल और पक्षियों से आम नागरिक तो नहीं जोड़ पाता है।  उत्तर प्रदेश वन विभाग की ये पहल विशेषकर पक्षियों के मामले में अपनी जैव विविधता को दुनिया के सामने लाने की थी़ और उसमें वे पूरी तरह सफल हुए। नौ से ग्यारह फरवरी तक दुधवा में चले इस महोत्सव में देश विदेश से पक्षी वैज्ञानिक, संरक्षणकर्ताओं, पक्षी प्रेमियों और यात्रा लेखकों को बुलाया  गया था। 

उत्तर प्रदेश अंतर्राष्ट्रीय पक्षी महोत्सव के आयोजन स्थल का मुख्य द्वार

आठ फरवरी को हमारा ये काफिला एक बस से दोपहर में लखनऊ से दुधवा की ओर रवाना हुआ। इस सफ़र में तकरीबन पाँच से साढ़े पाँच घंटे लग जाते हैं। रात होते होते हम लोग दुधवा नेशनल पार्क से करीब एक किमी पहले बनी अपनी अस्थायी टेंट सिटी के बाहर पहुँच चुके थे। सौ से ज्यादा बने इन तंबुओं को पक्षियों के नाम की अलग अलग गलियों में बाँटा गया था। मैं किंगफिशर स्ट्रीट का वासी था।

किंगफिशर स्ट्रीट में था हमारा तीन दिनों का आशियाना

इन पक्षियों को करीब से विशेषज्ञों के साथ देखने का रोमांच ऐसा था कि अगली सुबह साढ़े पाँच बजे ही तैयार मैं अपने नए साथियों के साथ दुधवा की ओर निकल पड़ा। दरअसल पक्षियों की सबसे ज्यादा गतिविधि सूर्योदय और सूर्यास्त वेला में होती हैं और जंगल के बीचो बीच पहुँचने के लिए घंटे भर पहले ही निकल जाना होता है।


भोर होते ही दुधवा जाने के लिए इस शानदार सवारी पर तैयार हमारा काफिला

ठंड जबरदस्त थी और खुली गाड़ी में बिना टोपी के और भी सता रही थी। अपने अस्थायी निवास से जंगलों में प्रवेश करने का समय बस दस मिनटों का था। दुधवा रेंज यूँ तो कई भागों में बँटी है पर पहले दिन हमने सोनारीपुर रेंज की राह थामी। सूरज अभी निकला नहीं था और हमारी गाड़ी साल के जंगलों के बीच सरपट दौड़ रही थी। सूर्य की पहली किरणों के साथ जंगल में पक्षियों का कलरव चालू हो गया और शुरु हुई पक्षियों के साथ हमारी आँख मिचौनी। सुबह और फिर शाम की ये क़वायद अगले तीन दिनों तक ज़ारी रही और इस दौरान हम सतियाना रेंज और फिर किशनपुर के वन्य अभ्यारण्यों में भी गए। पचास से ज्यादा प्रजातियों के पक्षी हमारी नज़रों के सामने से गुजरे। आइए इनमें से कुछ की मुलाकात आपसे भी करवाता चलूँ जिनकी छवियाँ मैं अपने कैमरे में क़ैद कर सका।

ग्रेट इंडियन हार्नबिल (Great Indian Hornbill) इनकी शानदार चोंच के क्या कहने!
ग्रेट इंडियन हार्नबिल दुधवा में मुझे दोनों दिन दिखा। भारत में ये पश्चिमी घाट, उत्तर पूर्व और दुधवा जैसे हिमालय के तराई वाले इलाकों में काफी संख्या में पाया जाता है। अपनी पीली चोंच और उसके ऊपर के पीले काले मिश्रित मुकुट लिए ये दूर से ही पहचान में आ जाता है। भारत के केरल और अरुणाचल प्रदेश का ये राज्य पक्षी भी है। वैसे तो इसका मुख्य आहार फल है पर मौका पड़ने पर ये कीड़े और छोटे मोटे पक्षियों को निगलने से परहेज़ नहीं करता। इसकी आवाज़ आप यहाँ सुन सकते हैं। हार्नबिल को देखते देखते वहाँ एक ओरियल भी आ पहुँची।

गोल्डन ओरियल (Golden Oriole)
पीले शरीर और काले पीले पंखों से सुसज्जित गोल्डन ओरियल ना केवल देखने में खूबसूरत पक्षी है बल्कि इसकी आवाज़ भी बड़ी प्यारी है। चालीस किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से उड़ने वाली ये चिड़िया मूलतः प्रवासी नहीं है। पर हाल ही में गुजरात से उड़ी एक चिड़िया को वर्षों बाद ताज़िकस्तान तक में पाया गया है।ये अपनी प्यारी सी आवाज़ छोटी अवधि के लिए निकालती है। एक किउ और बस खत्म । पर उतने में ही मन प्रसन्न हो जाता है।
सिपाही बुलबुल ( (Red Whiskered Bulbul)

अब बुलबुल तो हम सबने कई बार देखी होंगी पर मैंने कभी इसकी गर्दन और पंखों के पास के लाल धब्बों पर गौर नहीं किया था। भारत में ये सिपाही बुलबुल के नाम से भी जानी जाती है। गर्दन की दोनों ओर इस लाल निशान की वजह से कवियों और ग़ज़लकारों ने इसकी तुलना बलिदान देने वाले क्रांतिकारियों से की है। अब राम प्रसाद बिस्मिल की लिखी वो पंक्तियाँ तो आपको याद ही होंगी।

क्या हुआ गर मिट गये अपने वतन के वास्ते
बुलबुलें कुर्बान होती हैं चमन के वास्ते

तोतों को पक्षी विज्ञानी पैराकीट के नाम से जानते समझते हैं।
तोतों या पैराकीट्स की कई प्रजातियाँ दुधवा में दिखती हैं। इसमें ऐलेक्सेन्ड्राइन और रोज़ रिंग्ड पैराकीट की नस्लें यहाँ आम हैं।  पक्षियों को देखते देखते हमें रास्ते में हिरण भी मिले और पानी के किनारे औंधते घड़ियाल भी। जंगलों में घूमते हुए कैसे दस बज गए पता ही नहीं चला। दिन में महोत्सव का उद्घाटन समारोह था तो वापस भी लौटना था।

उद्घाटन समारोह का आकर्षण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगमन था। उन्होंने अपने भाषण में पर्यावरण संरक्षण के साथ पक्षी महोत्सव के रूप में वन विभाग द्वारा पर्यटन को दी जा रही इस पहल का स्वागत किया और इसके लिए दुधवा के आस पास आधारभूत सुविधाओं में सुधार लाने का विश्वास भी दिलाया। नामी वन्य जीव फिल्म निर्माता माइक पांडे ने भी  यूपी इको टूरिज़्म के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया। दिन के सत्रों में पक्षियों के संरक्षण से जुड़े कई रोचक शोधपत्र प्रस्तुत किए गए। बच्चों की बनाई चित्र कला प्रदर्शनी लगाई गयी और स्थानीय जनजाति थारु द्वारा बनाए जाने वाले हस्तशिल्प का प्रदर्शन भी हुआ। 
माननीय मुख्यमंत्री योगी जी का उद्घाटन भाषण Inaugural Speech by CM of  UP Sri Yogi Adityanath 
दोपहर को हम सतियाना रेंज की ओर बढ़े। सुबह की तुलना में हमें उतने पक्षी तो नज़र नहीं आए पर शारदा नदी के किनारे एक साथ आठ नौ मगरमच्छ आराम फर्माते हुए दिखे। दूर एक पेड़ की फुनगी पर ओरियंटल हनी बजार्ड जोड़े में मुस्तैद नज़र आया।

सूर्यास्त वेला के पास हम खुले हुए घास के मैदानों से बीच से जब निकल रहे थे तो ये Long Tailed Shrike दर्शन दे गयी। लंबे पंखो वाली इस चिड़िया के आँखों के नीचे का हिस्सा काला और कभी कभी पूरा सिर ही काला होता है। इस नस्ल को Black Headed Tricolor के नाम से जाना जाता है। ये चिड़िया आपको अक्सर झाड़ियों और सूखी घास के ढेर के आस पास नज़र आ जाएगी।

स्राइक की ये प्रजाति बहुरंगी होने के कारण ट्राईकलर के नाम से जानी जाती है Long Tailed Shrike : Black Headed Tricolor

डूबते सूरज का पीछा करते हुए दुधवा के जंगलों में जब हम इस पेड़ के सामने पहुँचे तो सुनहरी रोशनी के परिदृश्य में पेड़ की लगभग हर मुख्य शाख पर  बैठे बंदरों की परछाइयाँ हमें विस्मृत कर गयीं। क्या अद्भुत पल था वो!


पक्षियों को जंगल में देख पाना एक बात है पर उन्हें कैमरे में क़ैद करना दूसरी। कई बार एक अच्छे कोण के लिए काफी देर तक इंतजार करना पड़ता है और फिर चिड़िया कब फुर्र हो जाए ये तो ऊपरवाला ही बता सकता है। ऐसे में अगले दिन जब हमें आमतौर पर घने जंगलों में विचरण करने वाला क्रेस्टेड सर्पेंट ईगल एक पत्तीविहीन पेड़ पर  खुली धूप में नज़र आया तो हमारी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जैसा कि नाम से स्पष्ट है ये बाज, साँप और अन्य रेंगने वाले जीवों को अपना शिकार बनाता है और इसीलिए दलदली भूमि के आसपास ही मँडराता रहता है। 

मध्यम आकार का ये बाज अपने भूरे रंग, छोटी पूँछ और पीली चोंच से पहचाना जाता है। हमारे समूह ने इसके साथ काफी वक़्त बिताया । इसकी आवाज़ भी सुनी और इसके उड़ान भरने का इंतजार किया पर ये अपनी जगह से टस से मस भी नहीं हुआ। अपने आचार व्यवहार में ये भले खतरनाक हो पर इसकी बोली एक सामान्य चिड़िया सी पतली और तीखी है।

क्रेस्टेड सर्पेंट ईगल की पुकार, है कोई बंधु तैयार :) Crested Serpant Eagle

इसके बाद हमारी मुलाकात हुई चेंजेबल हॉक ईगल  से।  भारत और श्रीलंका में मुख्यतः पाया जाने वाले ये बाज मध्यम आकार का होता है। इसके पर भूरे रंग के होते हैं और पेट की तरफ का हिस्सा सफेद रंग का होता है। इसकी कुछ प्रजातियों में कलगी भी दिखती है। ये जब चहचहाता है तो पहले हल्की और फिर निरंतर तेज़ होती तीखी आवाज़ में अपना गायन समाप्त करता है। मिसाल के तौर पर यहाँ देखिए। इसे जब हम अपने कैमरे में क़ैद कर रहे थे तभी वूली नेक्ड स्टार्क का एक जोड़ा आसमान में उड़ान भरता नज़र आया।

चेंजेबल हॉक ईगल Changeable Hawk Eagle

जंगल में घूमते हुए हम सबने एक बात गौर की। वो ये कि घने जंगलों के बीच पक्षियों की गतिविधियाँ उतनी नहीं होतीं जितनी कि घने जंगल से विरल जंगल की सीमा पर या जंगल से किसी खुले मैदान या जलराशि वाले भूभाग के मिलने पर। दुधवा के जंगलों से निकलने के पहले ऐसी ही एक दलदली भूमि के पास हम रुके। यहाँ भांति भांति के पक्षी थे। मजे की बात ये रही कि यहाँ मचान से हमें दूर घनी घासों के बीच स्वाम्प डियर का एक झुंड दिखा और साथ ही दिखी ब्लैक नेक्ड स्टार्क। बगुलों के झुंड ने तो पूरा एक पेड़ ही हथिया रखा था। 

बगुलों का एक झुंड, साथ में इनका एक पड़ोसी भी है
दूसरे दिन दोपहर के बाद हमें किशनपुर वन्य जीव अभ्यारण्य जाना था जो दुधवा नेशनल पार्क का हिस्सा माना जाता है पर उससे करीब तीस किमी की दूरी पर है। बीच बीच नें रास्ते भर हमें यहाँ बहुतायत में पाए जाने सारस क्रेन खेतों में विचरते दिखे।

Red Wattled Lapwing शिकार की तलाश में मोर्चे पर तैयार
सवा दो सौ से थोड़े अधिक वर्ग किमी में फैला हुआ किशनपुर का अभ्यारण्य अनेक ताल तलैयाओं से घिरा है। इनमें से सबसे ज्यादा लोकप्रिय यहाँ का झादी ताल है जहाँ स्थानीय और प्रवासी पक्षी काफी संख्या में मौजूद रहते हैं।

झादी ताल मे पक्षियों के बीच टहलता बारहसिंगा  Swamp Deer in Jhadi Taal
जब हम झादी ताल के करीब पहुँचे तो बादलों की वजह से सूरज की रोशनी मद्धम पड़ चुकी थी। इतनी कम रोशनी में फोटोग्राफी मुश्किल थी तो दूरबीन के सहारे वहाँ मौज़ूद पक्षियों को निहारने के आलावा हमारे पास कोई चारा नहीं था। ताल के दूसरी तरफ बारहसिंगा यानि स्वाम्प डियर का झुंड दलदली भूमि में मजे से अपने भोजन की तलाश में मगन था। झील के चारों ओर ऊँचे ऊँचे मुंडेरों पर शिकारी पक्षी घात लगाए बैठे थे। इनमें से जैसे ही कोई उड़ान भरता ताल में खलबली सी मच जाती। पर ऐसी उड़ानों में कोई ना कोई शिकार बाज के हाथ में आ ही जाता।
रोशनी में इज़ाफे की उम्मीद में इस ताल का चक्कर लगाने के लिए हम आगे बढ़े। यहाँ के जंगलों में नीलगाय, मोर से मुलाकात करते हुए जब हमारा समूह  थोड़ी खुली जगह में पहुँचा तो पाया कि ये नीलकंठ हमारे स्वागत को तैयार है। 
नीलकंठ Indian Roller


नीलकंठ जिसे अंग्रेजी में इंडियन रॉलर भी कहा जाता है, भारतीय उपमहाद्वीप में अक्सर दिख जाने वाला पक्षी है। भूरे नीले रंग का ये पक्षी जब अपने पर फैलाए उड़ान भरता है तो आँखें तृप्त हो जाती हैं। प्रजनन काल में ये पक्षी मादा को प्रसन्न करने के लिए कलाबाजियाँ खाता है और इसका अंग्रेजी नाम इसके इसी स्वाभाव का परिचायक है। ओड़ीसा, तेलंगाना, कर्नाटक और आँध्र का ये राज्य पक्षी भी है।

झादी ताल पर पेंड की मुंडेरों से पैनी निगाह रखते शिकारी पक्षी

अब बात मोर की..पहले तो ये हमारे रास्ते में आगे ठुमक ठुमक कर चलता रहा और फिर उड़ान भर कर  झादी ताल के मध्य छोटे से टापू पर जा बैठा। ये जिस ओर टकटकी लगाए है उधर दलदल में पाए जाने वाले मृगों (Swamp Deer) का जमावड़ा था। इनके नाचने की बड़ी प्रतीक्षा की हमने पर यह हमारी फरमाइश कहाँ पूरी करने वाले थे? सो मन ही मन वो गीत गाकर रह गए कि जंगल में मोर नाचा किसी ने ना देखा रे..


परछाइयों में भी कितनी खूबसूरती छिपी है ना !

जंगल में पक्षियों की उपस्थिति को जानना अपने आप में एक कला है। पक्षियों के साथ इतने करीब से वक़्त बिताने का ये मेरा पहला अनुभव था पर विशेषज्ञों की संगत से कई बातें सीखने को मिलीं। पक्षियों को पहचानने में  हमारी आँखों से कहीं ज्यादा कान काम आते हैं। इनकी बोली अगर पकड़ में आ जाए तो आपकी आँखें उस दिशा में और चौकन्नी हो जाती हैं। 

दूसरी बात ये कि पक्षियों से जुड़ी किताबें ना केवल उनकी शक्ल सूरत के बारे में बताती हैं बल्कि ये भी सूचना दे देती हैं कि किसी इलाके में एक विशेष मौसम में किस प्रजाति के पक्षी पाए जा सकते हैं। तो अगली बार आप पक्षियों के ठिकाने पर जाएँ तो एक दूरबीन और उनसे जुड़ी किताब आपके साथ होनी चाहिए। साथ में एक हाई ज़ूम वाला कैमरा हो तो आप अपनी स्मृतियाँ, दूसरों को भी दिखा पाएँगे।

अगर आप सोच रहे हैं कि दुधवा का मेरा सफ़र पूरा हो गया तो आप मुगालते में हैं। पक्षियों के साथ इस मुलाकात के आलावा मैंने तीन दिनों में इन जंगलों की जो अनुपम प्राकृतिक छटा देखी उससे भी तो आपका परिचय करवाना जरूरी है। तो इंतजार कीजिए दुधवा से जुड़ी अगली कड़ी का।

अगर आपको मेरे साथ सफ़र करना पसंद है तो Facebook Page Twitter handle Instagram  पर अपनी उपस्थिति दर्ज़ कराना ना भूलें। मेरे यात्रा वृत्तांतों से जुड़े स्थानों से संबंधित जानकारी या सवाल आप वहाँ रख सकते हैं।