
यानि क्या चित्र में दिखने वाले क्या ये सचमुच के काले ऊँट हैं या माज़रा कुछ और है ? मुझे यकीं है कि अगर आप चित्र को ध्यान से देखेंगे तो सही उत्तर के पास पहुँच जाएँगे। हमेशा की तरह आपके जवाब और टिप्पणियाँ माडरेशन में रखे जाएँगे ताकि आप बिना किसी पूर्वाग्रह के अपना मत व्यक्त कर सकें। पहेली का सही उत्तर २१ मई की सुबह इसी पोस्ट में बताया जाएगा।
21.05.09
इस चित्र के छायाकार हैं जार्ज स्टीनमेत्ज (George Steinmetz)। कॉलेज के समय ही जार्ज को फोटोग्राफी का चस्का लग गया था। विभिन्न दूर दराज़ के इलाकों से गुजरने के बाद इनके मन में एक सपना रूप लेने लगा..सुनसान बियाबान प्रदेशों का ऊपर से चित्र लेने का। कई सालों बाद उन्होंने अपना ये स्वप्न साकार किया जब उनके पास मोटर चालित पाराग्लॉइडर आ गया। तबसे वो सहारा, अंटार्कटिका और दक्षिणी अमेरिका के दूर दराज़ के भू खंडों को अपनी पारा ग्लाइडिंग फोटोग्राफी का हिस्सा बना चुके हैं।
रही इस चित्र की बात तो कविता जी का उत्तर खुद बा खुद स्थिति को पूर्णतः स्पष्ट कर देता है...
जिन्हें आप काले ऊँट कह रहे हैं, वस्तुत: ऊँटों की छाया है। और असली ऊँट वे हैं, जो काली छायाओं के पैरों के नीचे नन्हें नन्हें सफ़ेद-से चिह्न सरीखे (बाल-पशु -से) प्रतीत होते दीख रहे हैं.कोई छेड़छाड़ नहीं की गई. केवल सूर्य की अफ़्रीका में ब्रह्मांडीय स्थिति और धरातल से छूते हुए, प्रकाश का एक समकोणीय दिशा से आना इतनी दीर्घाकार छायाओं के निर्माण का कारण बनता है।.....और चित्र एकदम ऊँटों के ऊपर ९०* से सीधे लिया गया है, जिसके कारण उनका नाप कतई नहीं दिखाई दे रहा परन्तु साईड में पड़ती छाया का आकार धरती पर फैला हुआ होने के कारण विस्तीर्ण दिखाई पड़ रहा है।
आप सब में से अधिकांश पाठक सही उत्तर दे पाए हैं या उसके करीब पहुँच पाएँ हैं। सबसे पहले चित्र की वस्तुस्थिति और कारणों के साथ उत्तर बताने के लिए प्रयास और बेहतरीन ढ़ंग से विश्लेषित करने के लिए कविता जी को हार्दिक बधाई।
यह चित्र मुझे ईमेल में मिला था..कहा गया था कि इसमें ऊँटों की परछइयां हैं न कि कंप्यूटर की छेड़छाड़.
ReplyDeleteये धूप का कमाल है !
ReplyDeleteमुझे तो छेड छाड लग रही है... छाया तो नहीं दिख रही ऊटों की.. और ऊटों की मुद्राओं में भी ज्यादा अंतर नहीं है.. कुछ इमेज ले कोपी पेस्ट किया लगता है..
ReplyDeleteयह तस्वीर ऊँटों के एकदम ऊपर से सूर्यास्त के समय रेगीस्तान में ली गयी है. ध्यान से देखने पर पता चल रहा है कि जो सफेद-सफेद दिख रहे हैं असल में वो ही ऊँट हैं और जो काला वाले ऊंट हैं वो उन सफेद ऊंटों की परछाईयां हैं.
ReplyDeleteit is from the Turkish edition of National Geographic magazine.
ReplyDeleteThe genius of this picture, taken in the desert at sunset is that the black camel shapes are not in fact camels but their shadows - the camels are in white!
असली में जो सफ़ेद लाइने हैं वो ऊंट हैं और काली उनकी परछाई है. यह सूर्यास्त के समय की ली गयी तस्वीर है. ये इसलिए हिं क्योंकि ये तस्वीर ऊँटो के ऊपर से ली गयी है. नेशनल जियोग्राफी के वालपेपर में ये इमेज देखा था मैंने पहले.
ReplyDeleteUNT TO SAHI ME UNT HAI AUR UNT KE US TARAF SE SURAJ KE RAUSHANI KE AANE SE YE DUSARI TARAF KAALE NAZAR AARAHE HAI...
ReplyDeleteARSH
तेज रोशनी और धूप में रोशनी पीछे से आएगी तो ऊँट ही नहीं उजली गाय भी काली ही नजर आएगी।
ReplyDeleteजिन्हें आप काले ऊँट कह रहे हैं, वस्तुत: ऊँटों की छाया है। और अस ऊँट वे हैं, जो काली छायाओं के पैरों के नीचे नन्हें नन्हें सफ़ेद-से चिह्न सरीखे (बाल-पशु -से) प्रतीत होते दीख रहे हैं.
ReplyDeleteकोई छेड़छाड़ नहीं की गई. केवल सूर्य की अफ़्रीका में ब्रह्मांडीय स्थिति और धरातल से छूते हुए, प्रकाश का एक समकोणीय दिशा से आना इतनी दीर्घाकार छायाओं के निर्माण का कारण बनता है।
अस = असली*
ReplyDeleteपढ़ें.
और चित्र एकदम ऊँटों के ऊपर ९०* से सीधे लिया गया है, जिसके कारण उनका नाप कतई नहीं दिखाई दे रहा परन्तु साईड में पड़ती छाया का आकार धरती पर फैला हुआ होने के कारण विस्तीर्ण दिखाई पड़ रहा है।
ReplyDeleteamazing pic both ways!
ReplyDeleteThe camels r the little white lines in the picture. the black r just the shadows.This is a picture taken directly above the camels in the desert at the sunset.
ReplyDeleteSo we are in the company of wise here. I thank Sameer ji for informing us about the source as well.Kavita ji ki bhaasha kamaal hai.
ReplyDeleteसही ज्ञानवर्धन रहा. आभार.
ReplyDeletemujhe nahin samajh mein aaya tha
ReplyDelete