हिल स्टेशन तो हम सभी कभी ना कभी जाते ही रहते हैं। किसी भी पर्वतीय स्थल में जाइए वहाँ आपको देखने की जगहों की सूची में भांति भांति के View Points जरूर मिल जाते हैं। कम ऊँचाई वाली जगहों में अक्सर इन विशेष बिंदुओं से उस जगह का सूर्योदय (Sunrise Point) या सूर्यास्त (Sunset Point) देखा जा सकता है।
पर ज्यादा ऊँचाई वाले पर्वतीय स्थलों में हमारी रुचि सूर्योदय या सूर्यास्त देखने के आलावा हिमआच्छादित पर्वतीय शिखरों को देखने की भी होती है। और अगर आपकी जानकारी इतनी हो कि आप बर्फ से ढकी इन चोटियों को देख कर ही पहचान लें तो बात ही क्या ! वैसे हिमालय पर्वत श्रृंखला से सबसे करीबी सामना तो उत्तरी सिक्किम की ओर जाते वक़्त हुआ था। पर पर्वतीय चोटियों को पहचानने का चस्का पिछले साल कौसानी जाने पर हुआ। इसलिए पिछले महिने जब Blogger's Conference के सिलसिले में मसूरी के निकट कानाताल गया तो इस बार भी ये कोशिश जारी रही। कानाताल (Kanatal) और फिर टिहरी ( Tihri) जाते वक़्त चोटियाँ तो खूब दिखीं पर उनके नाम जानने में ज्यादा सफलता हाथ नहीं लगी। कई बार तो स्थानीय लोगों ने एक ही चोटी के अलग अलग नाम बता कर और संशय में डाल दिया।
ख़ैर मैंने चित्र खूब खींचे और वापस लौटकर नेट पर छानबीन की तो एक एक कर सारे खींचे चित्रों में दिख रहे पर्वत शिखरों के नाम के पीछे से पर्दा उठता गया।
गढ़वाल हिमालय की इन खूबसूरत चोटियों के बारे में तो अगली पोस्ट में आप सबको विस्तार से बताऊँगा पर यदि आप अपने आप को हिमालय प्रेमी मानते हों तो ज़रा ये तो बताइए कि नीचे दिख रहे तीखी ढाल और घुमावदार आकार वाले शिखर का नाम क्या है ? विस्तार से उत्तर जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
नंदा देवी
ReplyDeleteमृत्युंजय ये नंदा देवी नहीं है!आप जब मसूरी से टिहरी की ओर अगर जाएँ तो इस चोटी को देखना ना भूलिएगा।
DeleteNil kanth
ReplyDeleteमैं नीलकंठ तो बादलों की वज़ह से नहीं देख पाया । नीलकंठ को धनौल्टी से साफ मौसम में देखा जा सकता है। पर ये चोटी उसी मार्ग पर टिहरी की ओर जाने पर दिखती है।
Deleteपता नहीं, पर है बड़ा सुन्दर..
ReplyDeleteपूरी हिमालय पर्वतश्रृंखला ही बेहद सुंदर है प्रवीण !
Deleteपहाड़ों की बात ही कुछ और है
ReplyDeleteवो तो है ही काजल जी !
Deleteमनीष भाई.....
ReplyDeleteइस चोटी का नाम हैं त्रिशूल पर्वत ....जो कौसानी से नजर आता हैं.....|
ये त्रिशूल भी नहीं है रीतेश। दरअसल मैं सब से इसी जवाब की आशा कर रहा था और पिछले साल कौसानी में त्रिशूल को पास से देखने के बाद मुझे भी इसे जूम से देखने पर उससे मिलती जुलती लगी। पर जैसा कि मैंने आपको संकेत के तौर पर बताया कि ये चित्र गढ़वाल हिमालय का है और टिहरी के पास लिया गया है । बहरहाल अनुमान लगाने के लिए षन्यवाद।
DeletePata nhi ,par sunder bahut hai
ReplyDeleteशुक्रिया आलोक इस छवि को पसंद करने के लिए !
DeleteNanda Devi?....or may be Trisul?
ReplyDeleteNo sir answer is not that easy :)
Deletesorry..its difficult..I heard about one peak Nilkanth....may be it is that!..i quit before i lose any money!!
DeleteYou are close ..on a clear day Neelkanth is visible just 35 km away from the place where this pic was taken. Though I could not see Neelkanth due to cloudy sky in this trip.
DeleteMount K2
ReplyDeleteIt is not Mount K2 Arun !
DeleteShivling or bhagirathi peaks
ReplyDeleteडा. साहब उत्तर से काफी पास रहे आप :)
DeleteSeems to be Kamet.
ReplyDeleteKametlies further northwords to this place. Anyways nice try.
DeleteI think it is Dokriani Bamak peak...
ReplyDeleteDokriani Bamak is a glacier Ritesh !
ReplyDeleteeverest
ReplyDeleteप्रेमलता जी एवरेस्ट तो नेपाल से ही दिख सकती है।
Deleteआप सबने इस कठिन प्रश्न के कई अनुमान लगाए। कुछ तो उत्तर के बेहद करीब थे। दरअसल गढ़वाल हिमालय की ये चोटी जोनली के नाम से जानी जाती है। इसके पश्चिम में गंगोत्री समूह की तीन चोटियाँ और श्रीकंठ पर्वत है जबकि पूर्व में जोगिन , भृगुपंथ और थलयसागर जैसी चोटियाँ हैं। एक बार फिर आप सब का अनुमान लगाने के लिए हार्दिक धन्यवाद !
ReplyDelete